प्रधानमंत्री टी वी मुक्त अभियान के अंतर्गत उपस्वास्थ्य पर हुआ कार्यक्रम।
फफूंद,औरैया। विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र के गांव कोठीपुर में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री टी वी मुक्त अभियान के तहत स्वास्थ अधिकारी एवम ग्राम प्रधान ने सँयुक्त रूप के कार्यक्रम कर क्षय रोगियों को जागरूक कर सहायता प्रदान की। गुरुवार को क्षेत्र के गांव कोठीपुर में स्थित उपस्वास्थ केंद्र पर स्वच्छता पर राष्ट्रपति पुरुष्कार विजेयता ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय एवम स्वास्थ अधिकारी अंकिता पाल ने प्रधानमंत्री टी वी मुक्त कार्यक्रम अंतर्गत सँयुक्त रूप से कार्यक्रम कर क्षय रोगियों को जागरूक किया तथा उन्हें पोष्टिक आहार एवम फल वितरित किये।प्रधान ने कहा कि क्षय रोग को जड़ से समूल नष्ट करना है,यह कार्यक्रम प्रत्येक माह की 15 तारीख को प्रत्येक अस्पताल में किया जाता है।क्षय रोगियों को एवं ग्रामीण जनता को संबोधित करते उन्होंने कहा क्षय रोगी हमारे समाज का एक अंग है उनका तिरस्कार न करके हमें उसे समाज के मुख्यधारा में लाना है हमें उसका पूरा सहयोग करना है और प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के बारे में भी बताया। इस अवसर पर अमन शुक्ला राजेश दोहरे, मंजू कठेरिया, अनु कठेरिया अरुण कठेरिया राकेश बाथम सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।