आंवला थाना क्षेत्र के एक गांव में रात्रि में गांव से बाहर बने मकान में चारपाई पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से गांव में दहशत क्षेत्र में मचा हड़कंप। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सुबह चाय लेकर पहुंचे तो चारपाई पर उनका शव खून से लथपथ अवस्था में मिला तब घटना की जानकारी सुबह हुई। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस की जांच आरंभ। आंवला भमोरा रोड पर स्थित गांव पथरा के वृद्ध किसान चतुरी (60) वर्षीय सोमवार रात्रि में गांव से बाहर बने मकान में सो रहा था तभी अज्ञात लोगों ने सोते समय उसके सीने में गोली मार दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा। घटना की सुबह जानकारी होने पर गांव में हडकंप मच गया।सूचना पर आंवला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर पथरा निवासी चतुरी लाल पुत्र नौवतराम गांव के बाहर बने मकान में सो रहे थे।रात्रि में किसी समय अज्ञात लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।प्रतिदिन की तरह परिजन जब सुबह उनके लिए चाय लेकर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी आंवला अजय कुमार गौतम व कोतवाल ओमप्रकाश गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी आंवला अजय कुमार गौतम ने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है।शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।उचित कार्यवाही की जा रही है।