राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 20 at 5.48.15 PM

 

टीबी मरीजों को उपचार के परिणामों में सुधार के लिए पोषण आहार उपलब्ध कराया जा रहा है

कलेक्टर श्रीमती सिंह ने आव्हान किया कि जिले को टीबी से मुक्त करेंगे

झाबुआ , सीएमएचओ ऑफिस प्रांगण, जिला चिकित्सालय झाबुआ में जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय) जिला झाबुआ द्वारा दिनांक 19 जनवरी 2023 को पोषण आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम कलेक्टर महोदया श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित था। इस आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती कविता सिंगार, शैलेन्द्र सिंगार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीएम सुनील झा, सामाजिक महासंघ, निजी चिकित्सक संगठन, संकल्प ग्रुप से श्रीमती भारतीय सोनी एवं श्रीमती आशा त्रिवेदी, कैथॉलिक मिशन फादर राकी शाह, जिला केमिस्ट एसोसिएशन तथा जिला अधिकारियों में जिला कोषायल अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चैहान, जिला उद्योग अधिकारी विरेन्द्र सिंह इश्किया, जिला साक्षरता अधिकारी जगदीश सिसोदिया, नगीन रावत उपसंचालक कृषि किसान कल्याण विल्सन डावर, दिनेश वर्मा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सुधीर सिंह कुशवाह प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को पोषण आहार दिया।WhatsApp Image 2023 01 20 at 5.48.16 PM
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सिंह ने आव्हान किया कि जिले को टीबी से मुक्त करेंगे वर्तमान में जो मरीज है, उनको शत-प्रतिशत पोषण आहार देकर उन्हे इस रोग से मुक्त करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। आमजन से भी अनुरोध है, कि टीबी मरीज को गोद लेकर उनके पोषण आहार के लिये आगे आये। हमारा संकल्प झाबुआ जिले को टीबी से मुक्त और स्वस्थ झाबुआ का है। इस दौरान बड़ी सख्ंया में टीबी के मरीज उपस्थित थे जिन्हे पर्याप्त पोषण आहार दिया गया एवं उन्हें निरन्तर इसका उपयोग करने की सलाह दी गई।WhatsApp Image 2023 01 20 at 5.48.14 PM
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. बी एस बघेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर आर खन्ना, जिला क्षय अधिकारी डॉ. जे एस झाला, टीबी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मारुत सिंह दातला, डॉ. एस एस गाडरिया डीएचओ, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा, ड्रग ईन्सपेक्टर, जिला टीबी कार्यक्रम समन्वयक श्री कैलाश चरपोटा, ट्रीटमेंट सुपरवाइजर इरफान हुसैन, लवनेश भूरिया, अनिल वडखिया, प्रमोद डोडियार, अनमोल नागर, राजू हटीला, पारस वाघेला, हेमराज कनेश प्रिन्ट इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधी आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment