नए थाना प्रभारी संजय रावत
से जागी उम्मीद की किरण
झाबुआ , झाबुआ जिले के रानापुर में 3 दिसंबर व 4 दिसंबर की मध्य रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा जगदीश राठौर राणापुर के सरदार मार्ग पर रखे चार पहिया पिकअप वाहन mp45 सी 1498 चोरी कर ले गए उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई आपको बता दें कि विगत दिनों में ही इसी प्रकार के जैन मंदिर मे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गाया था। इसी प्रकार चोरी का दौर जारी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है आपको बता दें की विगत 2 माह में राणापुर क्षेत्र में कई दोपहिया वाहन भी चोरी हुए, अब देखना यह है कि नए थाना प्रभारी संजय रावत चोरी की घटनाओं पर लगाम किस तरह लगाते है। वह इस प्रकार की घटनाओं को ट्रेस करने में हमेशा से ही चर्चाओं में रहे हैं।राणापुर वासियों को नए थाना प्रभारी संजय रावत से उम्मीद है कि वह चोरी की घटनाओं को ट्रेस का जल्द खुलासा करेंगे। राणापुर में नहीं थम रहा है वाहन चोरी का दौर
नए थाना प्रभारी संजय रावत
से जागी उम्मीद की किरण
झाबुआ , झाबुआ जिले के रानापुर में 3 दिसंबर व 4 दिसंबर की मध्य रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा जगदीश राठौर राणापुर के सरदार मार्ग पर रखे चार पहिया पिकअप वाहन mp45 सी 1498 चोरी कर ले गए उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई आपको बता दें कि विगत दिनों में ही इसी प्रकार के जैन मंदिर मे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गाया था। इसी प्रकार चोरी का दौर जारी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है आपको बता दें की विगत 2 माह में राणापुर क्षेत्र में कई दोपहिया वाहन भी चोरी हुए, अब देखना यह है कि नए थाना प्रभारी संजय रावत चोरी की घटनाओं पर लगाम किस तरह लगाते है। वह इस प्रकार की घटनाओं को ट्रेस करने में हमेशा से ही चर्चाओं में रहे हैं।राणापुर वासियों को नए थाना प्रभारी संजय रावत से उम्मीद है कि वह चोरी की घटनाओं को ट्रेस का जल्द खुलासा करेंगे। रानापुर वासियों को थाना प्रभारी संजय रावत के आने से उम्मीद जगी है कि चोरी की घटनाओं पर अब अंकुश लगेगा। राणापुर वासियों को थाना प्रभारी संजय रावत के आने से उम्मीद जगी है कि चोरी की घटनाओं पर अब अंकुश लगेगा।