एक्सिस पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 17 at 7.05.46 PM

फफूंद,औरैया। शनिवार को एक्सिस पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर जय गोपाल पाण्डेय प्रबंधक माँ आरके देवी डिग्री कॉलेज टीकमपुर ने फीता काटकर किया l जिसमें कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों ने विज्ञान के उपकरण मॉडल प्रोजेक्ट आदि बहुत ही खूबसूरत ढंग से तैयार किए एवं प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से अच्छे-अच्छे और मनमोहक चित्र बनाएं मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य आदि ने भूरि भूरि प्रशंसा कीl इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने बच्चों की कड़ी मेहनत और अथक प्रयास के लिए अपना आशीर्वाद दिया और बताया कि भविष्य में आप जो भी लक्ष्य बना रहे हैं उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत ही कठिन मेहनत और अथक प्रयास करने होंगेl WhatsApp Image 2022 12 17 at 7.05.46 PMफिर आप जो चाहे भविष्य में बन सकते हैं और आगे बताया कि कम संसाधन होने पर भी यहां के शिक्षकों ने बच्चों को इतने अच्छे-अच्छे मॉडल्स और प्रोजेक्ट बनाने की जो प्रेरणा दी यहां के सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर अंकित सर ने बच्चों की उनके चित्रों को देखकर उनकी प्रशंसा की और आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया अंत में प्रधानाचार्य ने सभी आए हुए मुख्य अतिथि अभिभावक एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही कम समय में इतनी अच्छी रचनात्मक क्रियाशीलता का जो परिचय दिया है वह वास्तव में काबिले तारीफ है अच्छी प्रोजेक्ट बनाने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर दीपक दीक्षित निदेशक एक्सिस पब्लिक स्कूल, अंकित,एके दुबे,शिवम त्रिपाठी, तान्या त्रिपाठी आदि सभी शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे और सभी ने इन चित्रों की प्रशंसा की और बहुत ही अच्छा बताया इस अवसर पर डिग्री कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती कल्पना द्विवेदी भी उपस्थित रहीं।

Share This Article
Leave a Comment