ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत-आंचलिक ख़बरें-प्रेमशंकर श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 17 at 3.11.28 PM

 

हरदोई
शहर में सर्कुलर रोड पर बुधवार शाम लखनऊ चुंगी से बिलग्राम चुंगी की ओर जा रहे स्कूटी सवार को सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी।
रोड पर गिरते ही स्कूटी सवार के ऊपर से ट्राली का पहिया निकल गया। स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर के मोहल्ला कन्हई पुरवा निवासी अमित राठौर मजदूरी करता था। बुधवार शाम वह लखनऊ चुंगी की ओर से स्कूटी से घर वापस जा रहा था। रास्ते में एक गेस्ट हाउस के पास रोड धसी होने के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान पीछे से आ रही सीमेंट की बोरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने अमित को कुचल दिया।ट्राली का पहिया पेट के ऊपर से निकल गया। घटना की जानकारी होने पर मजिस्ट्रेट सिटी डा० सदानंद, सी ओ सिटी विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना जांच की। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर आ गए। सी ओ सिटी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। धसी सड़क बनी हादसे का कारण, अमृत योजना के तहत पाइप लाइन डालने के लिए लखनऊ चुंगी से बिलग्राम चुंगी तक के रास्ते में खोदी गई सड़क की मिट्टी नीचे को धस गई है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक सड़क धंसी होने से स्कूटी सवार का पहिया गड्ढे में गिर गया। इसी कारण स्कूटी पलट गई।

Share This Article
Leave a Comment