मीडिया प्रतिनिधियों का हेल्थ चेकअप कैम्प 01 अपैल को आयोजित होगा-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

 

झाबुआ, 31 मार्च 2022। कलेक्टर सोमश मिश्रा के द्वारा समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से कलेक्टर द्वारा चर्चा भी की गई थी।
मिश्रा ने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से आग्रह किया की वे अपना स्वास्थ्य चेकअप शुक्रवार दिनांक 01 अपै्रल, 2022 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थानीय जिला चिकित्सालय में करवाए एवं विकास खण्ड के प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के सिविल अस्पताल/पीएससी सेंटर में करवाए। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस संबंध में कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है।
इस स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत एच.बी. की जांच, हेपेटाईटिज बी, आयरन की कमी, शुगर, सिकलसेल एनीमिया, ब्लड प्रेसर आदि की जांच निःशुक्ल की जाएगी। मिश्रा ने अनुरोध किया कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाए।

Share This Article
Leave a Comment