साहित्यकार भेरूसिंह चौहान “तरंग” करेंगे “अखिल भारतीय कवि सम्मेलन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 14 at 8.30.41 PM

मानवीय मूल्यों की माला मंच,मेरठ (उत्तर प्रदेश) में “अध्यक्षता”

झाबुआ / मानवीय मूल्यों की माला मंच ,मेरठ (उत्तर प्रदेश) के बैनरतले 15 जनवरी 2023 मकर संक्रांति के पावन अवसर पर “सूर्य नमस्कार ” विषय पर अखिल भारतीय कवि स्ममेलन का आयोजन किया गया है ।जिसमें देश के विभिन्न अंचलों से रचनाकार अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं की प्रस्तुति से समा बांधेंगे ।
झाबुआ जिले से वरिष्ठ साहित्यकार – कवि भेरूसिंह चौहान “तरंग ” कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । साथ ही अपनी रचनाओं की प्रस्तुति भी देंगे । मानवीय मूल्यों की माला मंच ने चौहान को यह ” कार्यक्रम की अध्यक्षता” का जो अवसर प्रदान किया उसके लिए मंच के सभी पदाधिकारियों राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश प्रसाद शर्मा,कार्यक्रम समन्वयक सुधीर कुमार श्रीवास्तव ,राष्ट्रीय महामंत्री सुशील कुमार पाठक,राष्ट्रीय संयोजक अशोक कुमार साहू एवं माला सिंह का ह्रदयतल से आभार व्यक्त किया है । इस उपलब्धि पर रिश्तेदार ,साहित्यकार एवं ईष्ट मित्रों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Share This Article
Leave a Comment