महिला दिवस पर महिला सफाई कर्मचारियों का हुआ सम्मान-आंचलिक ख़बरें-महबूब अली

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 107

पन्ना जिले की गुनोर नगर पंचायत मे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, ने नगर पंचायत परिसर में आयोजित किया गया कार्यक्रम. महिला दिवस पर महिला सफाई कर्मचारियों का हुआ सम्मान, गुनोर एसडीएम मुख्य अतिथि रही । गुनौर नगर पंचायत की सफाई महिला कर्मचारियों और, महिला बाल विकास विभाग की सहायिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, का हुआ सम्मान.

जहां पूरा देश अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है, और महिलाओं के उत्थान के लिए, सरकार भी प्रयास कर रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री ने निचले तबके की महिलाएं के सम्मान के लिए, जिला प्रशासन को विशेष जोर देने को कहा है. उसी के तारतम्य में नगर पंचायत गुनौर ने ,आज सफाई महिला कर्मचारी और, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का गिफ्ट दे कर सम्मान किया। वही नगरपंचायत गुनोर के ऐकांउटेन्ट, राम मिलन तिवारी , सहित समस्त स्टाफ महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम में मौजूद रहा ।
वही इस मौके पर महिलाओं का सम्मान करने और, महिलाओं की बात रखने के लिए, गुनौर की महिला एसडीएम भी इन कार्यकर्ताओं को सम्मान करने पहुंची. उन्होंने कहा कि, जिस तरह से मुख्यमंत्री की मंशा है, उसी के तहत आज महिलाओं का सम्मान, गुनौर की नगर पंचायत परिसर में किया गया है

Share This Article
Leave a Comment