वन परीक्षेत्र थांदला में स्कूली छात्र-छात्राओं का दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 20 at 10.54.19 AM

 

झाबुआ , वन परीक्षेत्र थांदला में स्कूली छात्र-छात्राओं का दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम मध्य प्रदेश इको पर्यटन बोर्ड वन विभाग के माध्यम से दिनांक 16 एक 2023 राखड़ीया में एवं दिनांक 17 एक 2023 को पाटडी के जंगल में आयोजन किया गया आयोजन में शासकीय अशासकीय विद्यालय से 255 विद्यार्थियों ने भाग लिया अनुभवी विशेषज्ञों प्रदीप कछावा उप वन मंडल अधिकारी झाबुआ हीरालाल पटेल वन परीक्षेत्र अधिकारी थांदला एवं विजय कुमार वर्मा मास्टर ट्रेनर सेवानिवृत्त वन क्षेत्रपाल द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को जंगल में पेड़ पौधे जीव जंतु की पहचान करना वन औषधि एवं उनके गुण उपयोग कीट पतंगे का जीवन चक्र एवं पक्षी की पहचान करना तथा उनका संरक्षण संवर्धन एवं प्रबंधन करना एवं इनका पारिस्थितिक तंत्र में महत्व के संबंध में जानकारी दीWhatsApp Image 2023 01 20 at 10.54.13 AM
हरेसिंग ठाकुर डी एफ ओ झाबुआ द्वारा वन एवं वन्य प्राणी के संरक्षण संवर्धन एवं पारिस्थितिक तंत्र में इनका महत्व संबंधी जानकारी दी एवं प्रधानमंत्री द्वारा लाइफ मिशन की पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को अपनाने और बढ़ावा देने के कांसेप्ट का वचन दिलाया प्रतिभागी विद्यार्थियों की आयोजित क्विज टेस्ट मैं आये प्रथम द्वितीय तृतीय को पुरस्कार जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment