सतना समेत पश्चिम मध्य रेलवे के 6 अन्य रेलवे स्टेशनों को बनाया जाएगा विश्‍वस्तरीय-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 15 at 3.37.00 PM

रेल्वे मंत्रालय द्वारा भोपाल के रानीह कमलापति रेल्वे स्टेशन की तर्ज पर सतना रेल्वे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प, इसके लिए 500 करोड़ रुपए का बजट तय किया जा चुका है । पीपीपी मोड की बजाय रेलवे अब खुद करेगा काम, लीज पर देने निकाला था टेंडर, नहीं आए प्रस्ताव, रेलवे ने स्टेशनों को विश्‍वस्तरीय बनाने के लिए जबलपुर मंडल के दो स्टेशनों के अलावा भोपाल और कोटा रेल मंडल के दो-दो स्टेशन को चुना है। रेलवे द्वारा रानीकमलापति स्टेशन की तरह जबलपुर समेत पमरे के छह अन्य रेलवे स्टेशनों को भी विश्‍वस्तरीय बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही निजी परामर्श सेवा प्रदाता कंपनी का चयन होगा।
राहुल जयपुरिया, सीपीआरओ, पश्चिम मध्य रेलवे

Share This Article
Leave a Comment