मध्यप्रदेश के बेरोजगारों को मिले नौकरी अजय सिंह-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 22 at 1.51.05 AM

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सरकार से की विज्ञापन में संशोधन की मांग
मप्र के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से उपयंत्री, मानचित्रकार, समयपाल और समकक्ष अराजपत्रित पदों पर राज्य के बेरोजगारों को भर्ती करने की मांग की है। श्री सिंह ने बताया कि पीईबी द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किये गये हैं। जिसकी अंतिम तिथि आगामी 23 अप्रैल है। उन्होने कहा कि सरकार इस तारीख से पहले संशोधित विज्ञापन जारी कर मध्यप्रदेश में रहने वाले बेरोजगारों के आवेदन बुलाये। इसके लिए यह भी किया जा सकता है कि केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे जिन्होंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा मध्यप्रदेश से पास की है।
इन पदों पर स्थानीय युवाओं का हक
अजय सिंह ने कहा कि यूपीएससी नियमों के अनुरूप राजपत्रित पदों के लिये अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को मौका दिया जा सकता है, लेकिन इससे नीचे के पदों पर तो मध्यप्रदेश के बेरोजगारों का ही हक़ नता है। अतः ये नौकरियां केवल मध्यप्रदेश के रहवासी उम्मीदवारों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि यदि शिवराज सिंह को वाकई प्रदेश के बेरोजगारों की चिंता है और अपने प्रदेश से लगाव है तो उन्हें तत्काल संशोधित विज्ञापन जारी करना चाहिए।
सीएम को याद दिलाई पूर्ववर्ती परिपाटी
कांग्रेस नेता ने कुं. अर्जुन सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल को याद करते हुये कहा कि उस समय प्रदेश के रहने वाले सैकड़ों लोग राजपत्रित पदों पर वर्षों से तदर्थ रूप से कार्य कर रहे थे। महाविद्यालयों में तो राज्य स्तरीय विज्ञापन निकाल कर मेरिट के आधार पर सहायक प्राध्यापक नियुक्त किये गये थे। इतना ही नहीं उन्होंने सभी को केबिनेट में निर्णय लेकर नियमित भी कर दिया था। ऐसा करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यही था कि वे सभी मध्यप्रदेश राज्य के रहने वाले थे और उन्हें प्रदेश की जनता से लगाव था। उन्होने बताया कि मैं शिवराज सिंह को यह सब इसलिए याद दिला रहा हूं कि वे भी मध्यप्रदेश के लोगों को छोटे-छोटे पदों पर नौकरी देने के लिए इसी तरह कोई तरीका निकालें। ऐसा करके वे प्रदेश के बेरोजगारों के साथ न्याय कर सके!!

Share This Article
Leave a Comment