डीएम के जनता दर्शन में पहुॅचे दिव्यांग गुलाम हुसैन को मिली ट्राईसाइकिल की सौगात-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 09 at 6.18.02 PM

ठण्ड से बचाव के लिए भेंट किया कम्बल

बहराइच 09 दिसम्बर। वृहस्पतिवार को देर शाम जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के जनता दर्शन में डुप्लीकेट यूडीआईडी कार्ड बनवाने की गुज़ारिश लेकर आने वाले तहसील नानपारा निवासी दिव्यांग गुलाम हुसैन को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने यूडीआईडी कार्ड के अलावा ट्राईसाइकिल, ठण्ड से बचाव हेतु कम्बल, व राशन कार्ड की सौगात ही नहीं दी बल्कि अपनी जेब से गन्तव्य तक जाने का किराया भी दिया तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिया कि फरियादी को नानपारा बस स्टैण्ड तक पहुॅचवा दें।
वृहस्पतिवार को देर शाम जिलाधिकारी के जनता दर्शन में पहुॅचे दिव्यांग गुलाम हुसैन ने डुप्लीकेट यूडीआईडी कार्ड बनवाने की फरियाद की। उसने बताया कि किन्हीं कारणों से उसका यूडीआईडी कार्ड खो गया है। डीएम को दिव्यांग ने बताया कि उसकी ट्राईसाइकिल अब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। डीएम ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी. पी. सत्यार्थी को बुलाकर निर्देश दिया कि दिव्यांग गुलाम को तत्काल डुप्लीकेट यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध करा दें तथा दिव्यांग को घर पर जाकर ट्राईसाइकिल उपलब्ध करा दी जाए ताकि दिव्यांग को नानपारा तक ट्राईसाइकिल ले जाने में कोई असुविधा न हो। श्री सत्यर्थी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि दिव्यांग को पेंशन योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया गया कि दिव्यांग श्री हुसैन को राशन कार्ड की सुविधा से भी आच्छादित किया जाए। डीएम ने दिव्यांग को एक अदद कम्बल, बिस्कुट तथा घर तक जाने के लिए अपनी पॉकेट से किराया भी भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने एक बार फिर गरीब ज़रूरतमन्द दिव्यांग की मदद को आगे आकर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाने तथा उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित करने सम्बन्धी निर्देशों को अमलीजामा पहनाया। साथ ही जिले के अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय।

Share This Article
Leave a Comment