विस्थापितो की समस्याओ का औद्योगिक कम्पनियं त्वारित निराकरण करे :-कलेक्टर-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 27 at 2.00.47 PM

 

विस्थपितो को औद्योगिक कम्पनिया नियमानुसार उपलंब्ध कराये रोजगारः-सुभाष बर्मा

 

सिंगरौली 26 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के अध्यक्षता में अडानी, महान पावर,एपी.एम.डी.सी टी.एच.डीसी के प्रतिनिधियो के साथ विस्थापना एवं पुनर्वास संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी स्वागत करते हुये कहा कि औद्योगिक कंम्पनियो विस्थापना एवं पुनर्वास नीति का शत प्रतिशत पालन करते हुये विस्थापितो को लाभ उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि कंम्पनिया विस्थापितो से मिलने वाली शिकायतो का त्वारित निराकरण कर उनकी समस्याओ का समाधान करे।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि विस्थापितो की कालोनियो में विस्थापितो के रहने के लिए उचित प्रबंध करे। कालोनियो मे स्कूल, चिकित्साल, पेयजल विद्युत की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होने निर्देश दिया कि ऐसे विस्थपित जिन्हे अभी तक पैकेज का लाभ नही मिला है उन्हे शीघ्र ही लाभ प्रदान करे। उन्होने कहा कि विस्थापितो को प्राथमिकता के साथ कम्पनिया रोजगार उपलंब्ध कराये।उन्होने कहा कि कंम्पनिया विस्थापितो को पूर्ण रूप से विस्थापन नीति के तहत सुविधा मुहैया कराये। उन्होने निर्देश दिया कि विस्थापन एवं पुनर्वास के संबंध मे कंम्पनिया प्रति माह बैठक आयोजित कर विस्थापितो की आने वाली समस्याओ का शत प्रतिशत निराकरण करे।WhatsApp Image 2022 08 27 at 2.00.31 PM
बैठक में देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष बर्मा ने कहा कम्पनिया विस्थापित का जो वास्तविक अधिकार है उसे हर हाल में उपलंब्ध कराये। उन्होने कंम्पनियो को निर्देश दिये कि विस्थापित होने वाले व्यक्तियो को पेशन, भत्ते के साथ नियमानुसार रोजगार उपलंब्ध कराये तथा पुनर्वास कालोनी मे पेयजल, विद्युत पार्क, चिकित्सालय, विद्यालय आदि की सुविधा प्रदान करे ताकि विस्थापित हो रहे परिवार अपना जीवन यापन सुविधा के साथ कर सके तथा उनके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। उन्होने कहा कि विस्थापितो की सुविधाओ मे किसी भी प्रकार की कमी न रहे औद्योगिक कंम्पनिया हर हाल मे यह सुनिश्चित करे।बैठक के दौरान एसडीएम देवसर आकाश सिंह, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, एसडीएम बी.पी पाण्डेय सहित औद्योगिक कम्पनियो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment