राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह 21 नवम्बर से 27 नवम्बर का शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 21 at 6.41.20 PM

 

झाबुआ , जिला चिकित्सालय झाबुआ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन जिला अस्पताल डॉ बीएस बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा ,शिशु रोग विशेषज्ञ एसएनसीयू प्रभारी डॉ इंदर सिंह चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम राजाराम खन्ना ,जिला शिशु सर्वाइवल समन्वयक डॉ रचना अमलियार की उपस्थिति में किया गया। भारत शासन मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार प्रत्येक जन्मे बच्चों को सुरक्षित जीवन, पोषण स्वास्थ्य, हम सब का कर्तव्य है कि हर बच्चे को मां के गर्भ से निकलने के बाद इस संसार में सुरक्षित वातावरण में स्वस्थ जीवन का आधार मिले। हर बच्चे को जन्म से लेकर उसके शैशव काल को सुरक्षित स्वास्थ, पोषण से भरपूर हो की मंगल कामनाओं के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही आगामी दिनों में प्रसव उपरांत जितने बच्चों का जन्म हुआ है उनकी लगातार गृह आधारित विजिट आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्वस्थ शिशु व मां की देखभाल की जानी है तथा जन्म के समय गंभीर पीड़ित बच्चों की जन्मजात बीमारी के उपचार एसएनसीयू वह एनबीएसयू में किया जाकर वहां से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए बच्चों का भी लगातार निगरानी रखकर कार्य किया जाना है साथ ही प्रत्येक स्तर पर हर गर्भवती माताओं को अपने गर्भ में पल रहे शिशु की देखभाल तथा प्रसव उपरांत शिशुओं की देखभाल के संबंध में व्यापक जागरूकता के साथ में सशक्त मानिटरींग कर देश निर्माण में शिशुओं के स्वस्थ देखभाल पोषण आधारित कार्य किए जाने है, इस अवसर पर जिला अस्पताल में उपस्थित एसएनसीयु प्रभारी संगीता हटीला व शिशु रोग विभाग प्रभारी भारती बैरागी नर्सिंग आफिसर के साथ समस्त नर्सिंग ऑफिसर व जिला अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।WhatsApp Image 2022 11 21 at 6.41.21 PM

Share This Article
Leave a Comment