कंजरो के डेरे पर पुलिस का छापा-आंचलिक ख़बरें-महेन्द्र सिंह राजपूत

News Desk
2 Min Read

 

खबर शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील से है, जहां पर पुलिस थाना पिछोर ने पिछोर के बरबटपुरा में कंजर कबूतरा के, अवैध शराब बनाने के अड्डों पर छापा मारकर, शराब बनाने का गुड़ का लाहन व अवैध शराब व भट्टियां नष्ट की।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया, व एसडीओपी पिछोर श्री दीपक सिंह तोमर के निर्देशन में व थाना प्रभारी पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए चलाये जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के अंतर्गत आज पिछोर पुलिस ने बरबटपुरा में कंजर व कबूतरा के अवैध शराब बनाने के अड्डों पर छापा मारकर 2000 लीटर शराब बनाने का गुड़ का लाहन व 100 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब व भट्टी नष्ट की । कंजर कबूतर ने शराब बनाकर जमीन में गाड़ दी थी लेकिन पुलिस ने खोद कर नष्ट कर दी ।पुलिस को देखकर शराब बनाने वाले कंजर कबूतरा भाग गए ।
यह लोग पंचायत चुनाव में शराब की भारी डिमांड होने के कारण भारी पैमाने पर बेचने के लिए शराब तैयार कर रहे थे लेकिन पुलिस ने शराब बनाने के अड्डे नष्ट कर दिए। अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। पुलिस थाना पिछोर की टीम में एसआई नितिन भार्गव, चेतन शर्मा एएसआई शैलेन्द्र सिंह चौहान ,जहांन सिंह ,प्रधान आरक्षक घनश्याम परमार ,राघवेंद्र चौहान, दीपक चौहान, हीरा सिंह पाल ,आरक्षक बृजेश राणा ,राघवेंद्र पाल ,राम नाथ व कमल सिंह मांझी शामिल रहे ।

लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग की टीम के द्वारा जगह-जगह पर कंजरो के डेरे पर छापामार कार्यवाही होती है
लेकिन मोती थाना अंतर्गत आने वाले कंजरो का डेरा पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई बेधड़क वहां पर शराब बेची जा रही है जिससे कई घर बर्बाद हो गए हैं लेकिन प्रशासन नजरअंदाज बना हुआ है

Share This Article
Leave a Comment