बॉडी एवं फिटनेस की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु एवं हाईट वर्ग में झाबुआ ने जीते चार मेडल-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 19 at 5.55.09 PM

झाबुआ। विगत 14 जनवरी को इंदौर नेहरू स्टेडियम में मप्र बाड़ी-बिल्डिंग संघ द्वारा बॉडी एवं फिटनेस की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुशील वाजपेयी ने बताया यह खेल युवाओं हेतु खेलने में आसान है, लेकिन बाॅडी बिल्डिंग के अपेक्षाकृत सरल एवं आकर्षक है। यह हाईट पर आधारित स्पर्धा होती है। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग में पुरुषों हेतु विभिन्न प्रतिस्पर्धा होती है। जैसे बरमूडा शॉर्ट्स, स्पोर्ट्स डेनिम, जींस बॉडी शो, इस प्रकार यह युवाओं हेतु मॉडलिंग मे अवसर सृजित करने वाला खेल है। जो आज देश-विदेशों में भी खूब प्रचलित है। इंदौर मे हुए पहली बार इस गेम्स में झाबुआ जिले से चार युवाओ ने हिस्सा लिया। जिन्होंने अपने-अपने आयु एवं हाईट वर्ग में मेडल जीते। जिसमें गुलाबसिंह गुंडिया ने गोल्ड मेडल, राकेश चैहान ने सिल्वर मेडल, सागर यादव ने एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल तथा चिराग बारिया अपने वर्ग मे चोथे स्थान पर रहे।
उज्जवल भविष्य हेतु कामना की
सागर यादव झाबुआ के च्वाईस फिटनेस जिम पर अभ्यास करते है। विजेता खिलाड़ियों को जिला बाॅड़ी-बिल्डिंग संघ अध्यक्ष कार्तिक नीमा, संरक्षक उमंग सक्सेना एवं पूरी जिला टीम ने बधाई दी हैै। साथ ही आगामी 18 मार्च-2023 में होेने वाली स्पर्धा में जिले से अधिकाधिक खिलाडी हिस्सा लेकर मेडल अर्जित करे, इस हेतु अग्रिम कामना की।

Share This Article
Leave a Comment