दो दिवसीय प्रवास पर चित्रकूट पहुंचे राज्यपाल, उतारी मां मंदाकिनी की आरती-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 16 at 9.39.29 AM

 

राज्यपाल मंगुभाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे आरोग्यधाम स्थित हैलीपेड पर राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, ग्रामोदय के कुलपति प्रो. भरत मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल, संगठन सचिव डीआरआई अभय महाजन एवं एसडीएम पीएस त्रिपाठी डॉ आशीष गर्ग ने राज्यपाल की अगवानी की। बाद में राज्यपाल ने राघव प्रयागघाट पहुंच कर मां मंदाकिनी . गंगा की आरती उतारी।WhatsApp Image 2022 12 16 at 9.39.28 AM
ग्रामोदय का दीक्षांत समारोह आज
राज्यपाल मंगु भाई पटेल 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे आरोग्य धाम में स्वास्थ्य पर चर्चा एवं राज्य और केंद्र के लिये सिफारिशों कों अंतिम रूप देने संबंधी कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बज कर 5 मिनट से दोपहर 2 बज कर 20 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल दोहपर ढाई बजे महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के दशम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वह रात्रि विश्राम चित्रकूट में ही करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment