देवघर झारखंड से 6 मार्च को राजद संथाल परगना प्रमंडल एवं प्रदेश स्तरीय बैठक एवं सदस्यता अभियान की शुरुआत, प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव की उपस्थिति में राजद के प्रदेश अध्यक्ष, संजय सिंह यादव पूर्व मंत्री सह निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश पासवान के प्रमंडल स्तर पर, सदस्यता अभियान को, घर घर एवं प्रभावी बनाने के लिए, रणनीति तैयार की गई. जिला के संभावित जिला प्रभारी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में राजस्थान ग्रहण कराकर साथ ही सभी प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्षों से तन्मय बनाकर, जिला अध्यक्ष को इनकी समय-समय पर दिशा निर्देश दिया था. पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए सभी नेताओं ने पार्टी के नियमों और सिद्धांतों की इस मंच से संबोधन में देवघर जिला के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि, 100000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है इसकी शुरुआत आज से शुरू कर दी गई है इस मौके पर कृष्णा सिंह यादव अनीता यादव भूतनाथ यादव नंदकिशोर यादव राजेंद्र यादव सहित राजद के बहुत से पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे.