जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा जिले के दूरस्थ क्षे़त्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और तत्काल निराकरण के निर्देश दिये-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 17 at 4.56.32 PM

 

झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा जनसुनवाई में आज 47 आवेदन प्राप्त किये जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जाॅच कर निराकरण करने के निर्देश दिये।
श्रीमती सिंह ने जनसुनवाई में दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं संबधित विभाग के जिला अधिकारी को निराकरण के लिए दिया।
आज जनसुनवाई में प्रार्थी श्रीमती सविता पति चेनसिंह भाबोर निवासी मौकामपुरा जिला झाबुआ के निवासी है कब्जे वाली भूमि का पट्टा प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी वनिया पिता वैलजी भाबोर भील निवासी ग्राम मौकामपुरा तहसील रामा के निवासी है वनभूमि का पट्टा प्राप्त करने आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी अम्बाराम पिता प्रताप डोडियार निवासी अलस्याखेड़ी तहसील पेटलावद जिला झाबुआ के निवासी है। प्रार्थी की पैतृक निजी भूमि पर सहखातेदारों द्वारा हल्का पटवारी के साथ मिलकर बिना हमारी अनुमति के दो भाईयों के हिस्से कम कर दिये गये। WhatsApp Image 2023 01 17 at 4.56.31 PMजिससे धोखाधड़ी एवं जालसाजी का आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्रीमती पांगली पति सब्र भूरिया निवासी तोरनिया तहसील मेघनगर दोनो पैरो से दिव्यांग है हाथो की सहायता से किसी तरह जीमन पर चल पाती है अतः प्रार्थी ने बाइसिकल प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी दिनेश पिता कैलाश भाभर निवासी देवली तहसील पेटलावद द्वारा विकलांग विवाह योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी रावजी पिता हुरसिंह वसुनिया निवासी मोरडूंगरा मेघनगर तहसील के निवासी है। इनके दोनो पुत्र एवं पुत्रवधु मुक बधिर है अतः उन्हे शासकीय कार्य में नियुक्ति दिलवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, एसडीएम सुनील कुमार झा, डिप्टी कलेक्टर एल.एन.गर्ग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग गणोश भाभर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा एवं संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment