झाबुआ जिले के भारतीय जनता पार्टी के आदिवासी नेता पूर्व किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य रहे रमसू पारगी ने झाबुआ जिला मुख्यालय पर 30 तारीख को उत्कर्ष मैदान से निकलने वाली डीलिस्टिंग रैली का समर्थन करते हुए समग्र आदिवासी जनता एवं थांदला विधानसभा क्षेत्र के सभी आदिवासी हिंदू समाज से अपील की है कि वह अधिक से अधिक तादाद में युवा महिला वृद्ध मजदूर किसान कर्मचारी सभी वर्ग के आदिवासी समाज के लोग उक्त रैली में शामिल होकर आदिवासी समाज का हक मारने वाले धर्मांतरण कर ईसाई बने सदस्यों को आरक्षण देने की सुविधा से वंचित किया जाए और उक्त सूची में उनका नाम हटाया जाए आदिवासी हिंदू समाज का शोषण कर दोहरा लाभ ले रहे हैं जोकि अनुचित है हम इसका विरोध करते हुए रैली का समर्थन करते हैं
उक्त जानकारी आदिवासी नेता पारगी ने हमारे प्रतिनिधि को एक प्रेस नोट जारी कर दी है
आदिवासी नेता रमसू पारगी ने डीलिस्टिंग के समर्थन में निकलने वाली रैली का समर्थन किया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment