उज्जैन में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम का मां जालपा मंदिर में किया गया सीधा प्रसारण
विधायक,महापौर, कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त सहित जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु हुए शामिल
जिला कटनी – महाकाल लोक परिसर के लोकार्पण समारोह को लेकर नगर के जालपा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया और उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। नगर में नगर निगम ने मां जालपा मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां पर शाम 4.30 बजे से भजन मंडलियों ने बाबा महाकाल के जयकारों के बीच भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान महापौर प्रीति सूरी, निगम अध्य्क्ष मनीष पाठक ने भी भजन गाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। शाम को मंदिर परिसर में महापौर प्रीति सूरी, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के साथ श्रद्धालुओं ने दीप जलाए। दीपों की रोशनी से जगमाएं परिसर में उज्जैन में महाकाल लोक परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम और प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम का मां जालपा मंदिर के अलावा दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, झंडाबाजार, बस स्टैंड, नगर निगम कार्यालय के बाहर भी एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। नगर के देव स्थानों के साथ ही लोगों ने घरों में भी दीप जलाकर रोशनी की।
जालपा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कटनी विधायक संदीप जायसवाल, पूर्व मंत्री श्रीमती अलका जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, पूर्व जिलाध्यक्ष राम रतन पायल,पीताम्बर टोपनानी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, आशा कोहली, मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, डॉ रमेश सोनी,अवकाश जैसवाल, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, उमेन्द्र अहिरवार, पूर्व पार्षद अभिषेक ताम्रकार, शिल्पी सोनी, मनीष दुबे, रवि खरे, रणवीर कर्ण, ललित जायसवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों लालजी पंडा एवं श्रद्धालु,अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।