पुलिस ने किया अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश-आंचलिक ख़बरें- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 13 at 7.01.19 AM

 

तीन अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 10 बाइके बरामद

बरगढ़, चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बरगढ़ व स्वाट की संयक्त टीम द्वारा तीन अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को चोरी की 10 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि बीती शाम प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ शिवमूरत यादव एवं स्वाट प्रभारी एम पी त्रिपाठी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों अवनीश सिंह उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम सिपहुआ थाना कोरांव प्रयागराज, संतोष सिंह पुत्र कैलाश सिंह उर्फ कृष्ण प्रताप सिंह निवासी घोघी रत्यौंरा थाना कोरांव प्रयागराज व रितेश सिंह उर्फ रिशू पुत्र राजेश प्रताप सिह उर्फ खन्ना सिंह निवासी ग्राम मवइया थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस को देखकर एक अन्य आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से भाग गया। मौके से चार मोटरसाकिलें बरामद की गयी। पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि इन्होंने बरगढ़ क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर चोरी की छह मोटरसाइकिलें छिपा कर रखी हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर छह अन्य मोटरसाइकिलों को भी कब्जे में लिया गया। आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो प्रयागराज, कौशाम्बी व चित्रकूट से मोटरसाइकिल चोरी करके नम्बर प्लेट बदलकर मध्य प्रदेश में बेचते थे तथा मध्य प्रदेश से मोटरसाइकिल चोरी करके उत्तर प्रदेश में बेचते थे। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों के विरुद्ध प्रयागराज के थानों में भी मामले दर्ज है। इस सम्बंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना बरगढ़ में सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए। पुलिस टीम में थाना बरगढ़ के उपनिरीक्षक सिद्धनाथ राय, आरक्षी शिवम मिश्रा, चन्दन विश्वकर्मा, मनीष कुमार, राहुल कुमार वर्मा व मयंक तिवारी तथा स्वाट टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार साहू, आरक्षी राजबहादुर, रईस खान, शरद कुमार सिंह व आदित्य कुमार शामिल रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment