मैहर l भाजपा युवा मोर्चा की बैठक नादन मंडल में रखी गई है जिसका मुख्य उद्देश्य यूथ जोड़ो अभियान था इस कार्यक्रम की रूप रेखा रखी इस अवसर पर कहा कि आने वाले सप्ताह में भाजपा युवा मोर्चा हर बिधान सभा स्तर पर राष्ट्र वादी सोच के युवाओं को विभिन्न मुद्दों जैसे राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका आत्मनिर्भर भारत, महिला शशक्ति करण , जनजातीय गौरव, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर, जैसे प्रमुख विषयों पर भाषण प्रतियोगिता कराकर हर मंडल से युवाओं को निकाल कर विधानसभा सम्मेलन और उसके बाद जिला स्तर सम्मेलन कर प्रदेश के संगठन को अवगत कराकर संभागिय स्तर पर राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष हो गा जिसमें जिले स्तर पर हजारों की संख्या पर युवा सम्मिलित होगे ! इस अवसर पर बैठक प्रभारी नरेन्द्र पटेल महामंत्री भाजपा मंडल नादन प्रसन्न सिंह जिला पॉलसी एंड रिसर्च सुबोध मिश्रा महामंत्री भाजपा यूवा मोर्चा नादन मण्डल विक्रम त्रिपाठी, तुलसी दास पटेल,संतोष सेन,शिवम सिंह, अजय पटेल,शिवनरायन पटेल, शारदा पटेल, आयुष तिवारी, आदर्श मिश्रा, अरुण पटेल,रणजीत सिंह, विनय मिश्रा, अनी सेन, एवं पदाधिकारी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे!