मनीष गर्ग
ग्वालियर। राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के प्रमंडल सदस्य श्री अतुल शर्मा ने कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलपति डाॅ. अरविंद कुमार शुक्ला से आज सौजन्य भेंट की एवं उन्हें कुलपति के रुप में पद ग्रहण पर शुभकामनाएं दी। श्री शर्मा ने कृषि विकास ,केंद्र एवं राज्य की किसान हितैषी योजनाओं एवं विश्वविद्यालय द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं कहा कि जिस प्रकार अनेक वर्षों से विश्वविद्यालय निरंतर प्रगतिशील है और यहां के छात्र-छात्राएं आगे बढ़ रहे है, उसी प्रकार यह आने वाले वर्षों में आपके नेतृत्व में नई ऊंचाइयां प्राप्त करें।