विधायक जी मैच करा रहे हैं, और जनता डॉक्टरों से है परेशान, मैहर में देर रात तक लगी रही नेतागिरी की भीड़, प्रशासन की खुली पोल योग्य डॉक्टर मैहर में नहीं ?
अमदरा से बच्चे मैहर सिविल अस्पताल मैं शाम से लाना चालू हो गया, रात भर एक दर्जन से ज्यादा बच्चे लाए गए, हॉस्पिटल मुख्य चिकित्सा डॉक्टर अशोक अवधिया का यह घर गांव है, पर चिकित्सा के नाम पर जीरो है, जब मेहर मैं यह हाल है तो क्या विधायक जी विंध्य प्रदेश को संभाल लेंगे, पहले तहसील तो संभाल ले, और डॉक्टर साहब मैहर ही नहीं संभाल पा रहे, 2 दिन में दो बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है, और विधायक जी को मैच कराने से फुर्सत नहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक अवधिया ने मौके पर पहुंचकर, बताने में तो रहते हैं कि, एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को कुछ बेचैनी की शिकायत हुई थी। ऑक्सीजन के नाम पर प्लांट भी नहीं चल रहा था, परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए परेशान रहे, जब मेहर के विधायक मैहर की जनता को संभाल नहीं पाते, तो त्यागपत्र दे देना चाहिए, मैहर की जनता मर रही है, पर विधायक जी का डे नाइट मैन ऑफ द मैच सीरीज चल रहा है, गनीमत तो अच्छी है की, सतना के सांसद गणेश सिंह के माथे, सतना जिला चल रहा है, कलेक्टर और एसपी भी दिन रात मेहनत करते हैं, कलेक्टर और एसपी को चाहिए, योग्य सीएमएचओ लाएं, जो सतना जिला चला सके है, जब तक योग्य डॉक्टर सतना जिले में नहीं बैठेगा, तब तक तहसील का ऐसा ही हाल होगा,
कलेक्टर अनुराग वर्मा भी मैहर हास्पीटल पहुंच गए थे, नेताओं की तो रात भर भीड़ लगी रही, सी एम एच ओ बताते हैं की, परेशानी की बात कोई नहीं, जब परेशानी की बात कोई नहीं तो रात भर मरीज के परिजन,परेशान क्यों रहे, क्यों इतनी तादाद में गलत इंजेक्शन लगाया गया ?
कलेक्टर के आने की खबर के बाद व्यवस्था में जुटा अस्पताल प्रबंधन,
मैहर सिविल अस्पताल में व्यवस्था की खुली पोल आनन फानन में कई गई व्यवस्था की गई है,
बी एम ओ ज्ञानेश गौतम नदारद रहते हैं संजीवनी क्लीनिक के नाम का बोर्ड फटा हुआ लगा है,
ऐसी घटना मैहर में 2 दिन से प्रतिदिन हो रही है, कहीं तिलोरा में एक दर्जन लोग घायल हुए, पर व्यवस्था के नाम पर यहां के डॉक्टर सतना, कहीं रीवा रेफर कर देते है, आने वाले समय में मैहर का मेला आने वाला है, जब तक सतना जिले में डॉक्टर अशोक जैसे, सीएमएचओ रहेंगे, तब तक सतना जिले का ऐसा ही हाल रहेगा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 दिन की घटना देखते हुए, सतना जिले में योग्य डॉक्टर भेजें, जो सतना जिले को संभाल सके, ना कि विधायकों की चमचागिरी करने वाले डॉक्टर की जरूरत है.
विधायक जी मैच करा रहे हैं, और जनता डॉक्टरों से है परेशान-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment