लोकायुक्त टीम ने मारा छापा, कार्रवाई के दौरान 1करोड़ 63 हजार 7 सौ रूपये की संपत्ति के कागजत मिले-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 108

जिला कटनी – कटनी स्लीमनाबाद के ग्राम धरवारा निवासी सहकारी समिति के संचालक, शिव शंकर दुबे के घर पर जबलपुर की लोकायुक्त की टीम ने, छापेमार कार्यवाही की, इस कार्यवाही में लोकायुक्त की टीम को 1 करोड़ 63 हज़ार 7 सौ रुपए की संपत्ति होने के कागजात घर से मिले है और लागातार लोकायुक्त की टीम कार्यवाही में जुटी हुई है।
जबलपुर लोकायुक्त के डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि उन्हें शिक़ायत मिली थी कि स्लीमनाबाद के धरवारा ग्राम निवासी शिव शंकर दुबे जो कि सर्सवाही ग्राम के सहकारी समिति के संचालक है उनके पास आए से अधिक संपत्तियां है जिस शिक़ायत के आधार पर जबलपुर लोकायुक्त की टीम से सुबह होते ही शिव शंकर दुबे के घर पर दविष देते हुए घर से 1 करोड़ 63 हज़ार 7 सौ रुपए की संपत्ति होने के कागजात खोज निकाले है और भी संपत्तियों का खुलासा होना बाकी है लोकायुक्त की टीम लगातार सहकारी समिति के संचालक शिव शंकर दुबे के घर पर संपत्तियों के कागजात खगाल रही है।
इस छापेमार कार्यवाही के दौरान सर्सवाही सहकारी समिति के सेल्समैन शिव शंकर दुबे के मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पास जो संपत्तियां है वह उनके पिता व दादाओं की है और उनके खिलाफ की गई शिकायत सरा सर गलत है।

Share This Article
Leave a Comment