सिहोरा महायज्ञ में भक्तों का सातवें दिन गुरूजी के दर्शन के लिए तांता-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पांडेय

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 90

जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील में बाबा ताल के पास चल रहे, दस दिवसीय महायज्ञ में सातवें दिन भी भक्तों की भीड़, दिन प्रतिदिन गुरुदेव के दर्शन के लिए बढ़ती जा रही है। सिहोरा के इतिहास में यह पहला विशाल महयज्ञ का आयोजन, श्री श्री 108 बालसंत सीताशरण जू महराज सहित, अनेक साधू संत के सानिध्य में आयोजित हो रहा है। भंडारे का पंडाल भी भक्तों के सामने छोटा पड़ गया है. एवं लोगों को प्रसाद पाने के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है। महायज्ञ में लोग तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं. और पुन्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं. वहीं वाहन पार्किंग में भी परेशान होना पड़ रहा है । ख़ास बात यह है कि गुरूजी की कृपया से यह महायज्ञ में, क्षेत्रवासियों को सुख शांति एवं कृपा बरष रहीं। गुरुदेव के दर्शन के लिए भी भक्त लोगों को लाइन लगाकर जाना पड़ रहा है। इस महायज्ञ में गुरूजी के आशिर्वाद से ब्यवस्था में कोई भी कमी नहीं आ रही है। आपको बता दें यज्ञ मेलों में चोरों से सावधान रहें, क्योंकि माहयज्ञ सिहोरा में, रानी दुबे टगर महगवां की महिला के गले से चोरों ने, एक तोला सोने के हार की चोरी कर ली गई है. एवं वहीं देवरी पनागर निवासी संत कुमार चौबे के पेंट के जेब से, चोरों ने साढ़े तीन हजार रूपए चुरा लिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment