भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो संसाद एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे सिंगरौली-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 04 at 3.46.29 PM

 

 

सिंगरौली/ मध्यप्रदेश के यशस्वी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे उनके आगमन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय श्री कांत देव सिंह, जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोयल,सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक, सिंगरौली के विधायक श्री राम लल्लु वैश्य, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह परमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री शुभेंद्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री अरविंद तिवारी, बैढ़न मंडल के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, अमन सिंह, प्रदेश के प्रभारी एवं जिले के सभी मंडल प्रभारी व कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया IWhatsApp Image 2022 09 04 at 3.47.07 PM
प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा व खजुराहो सांसद एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे जहां पत्रकार वार्ता कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पत्रकारों से रूबरू हुए। स्थानीय मुद्दों पर बात की, जिसमें मुख्य रूप से सीधी सिंगरौली सड़क डीएम एफ फंड ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन व बेरोजगारी के मुद्दों पर जवाब दिया।
उन्होंने आगे कहा की सिंगरौली बहुत जल्द विकास कर रहा है,आने वाले समय में सिंगरौली दिल्ली और मुंबई को पीछे करेगा। वही सीधी सिंगरौली सड़क को लेकर कार्य जारी है। बहुत जल्द ही सुविधा युक्त सड़क तैयार हो जाएगा।
रेल लाइन हवाई जहाज कनेक्टिविटी जल्द ही सेवाएं दी जाएगी जिसे सिंगरौली आने जाने के लिए सर्व सुविधा युक्त बनेगी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा सिंगरौली को सिंगापुर बनने की जरूरत नहीं है सिंगापुर विदेश में है सिंगरौली को सिंगरौली ही रहने दें।

Share This Article
Leave a Comment