(हरदोई टोडरपुर ) आपको बताते चले की टोडरपुर ब्लॉक अंतर्गत पारा मे दिनांक
3/1/2023 को मेयकू लाल प्रजापति की झोपडी मे अचानक आग लग गई जिसमे दो गाय और कुछ अनाज जलकर खाख हों गया प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला की आस पास के लोगो ने आग की लपटे सुबह करीब तीन बजे देखी तो लोगो ने उनके घर वालो को बताया जो की घरमे मेयकू लाल कुछ काम से रिस्तेदारी मे गए हुए थे उनकी पत्नी ने जव आग की बात सुनी तो बो तत्काल अपने घर से बाहर आई तो देखा तेज लपटे हों रही थी और गाये पूरी तरह से जल चुकी थी जब इस मामले की सूचना डॉक्टर और लेखपाल को दी गई तो करीब 4से 5घंटे बाद पहुंची डाक्टरो की टीम ने पूछताछ की तो मैकू की धर्मपत्नी ने बताया की इस झोपडी मे दो गाय भूसा और कुछ गेहूं भरे थे जो की कुछ गेहूं निकालपाए बाकि सब जलकर खाख हो गया!