भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम बसई, चक मियांपुर एवं गोलपुरा में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर विक्रय किए जाने की जानकारी मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी राजकुमारी परमार को दी जा रही थी। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के आधार पर श्रीमती परमार द्वारा उप निरीक्षक रवि भिलाला एवं सहायक उपनिरीक्षक तिवारी के नेतृत्व में अवैध रूप शेष शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की जिसके द्वारा सर्वप्रथम गोलपुरा स्थित कंजर डेरा पर छापामार कार्रवाई की लेकिन कारोबारियों को पुलिस के छापा मारने की जानकारी पूर्व से लग जाने के कारण पुलिस की टीम को वहां से निराश होकर लौटना पड़ा इसी प्रकार चक मियांपुर पर भी इसी प्रकार निराश होकर लौटना पड़ा। दोनों जगह से खाली हाथ लौटने के बाद उक्त टीम ग्राम बसई पहुंची जहां कटीली झाड़ियों के नीचे जमीन में गड्ढा करके काली त्रिपाल लगाकर गड्ढे में शराब बनाने के लिए रखा लगभग 12 हजार लीटर गुड लहान लालगोला मिला जिसे जेसीबी मशीन की सहायता से मौके पर ही जमींदोज कर नष्ट किया गया। वही तलाशी लेने के बाद 1 ग्राम में लगभग 50 लीटर हाथ भट्टी कच्ची जहरीली शराब भरी हुई थी जिसे जप्त करने की कार्रवाई की गई।
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ भितरवार पुलिस की बड़ी कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा
