’नेहरु युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा नेतृत्व और सामुदायिक विकास में युवाओं का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
6 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 06 at 4.58.56 PM

 

झाबुआ , नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ (युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय) के तत्वावधान में एवं जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रीति पंघाल के मार्गदर्शन में 03 जनवरी से 05 जनवरी 2023 तक कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में युवाओं का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में विभिन्न युवा मंडलों के 40 सदस्यों ने भाग लिया ।
प्रशिक्षण के शुभारंभ में प्रशिक्षक एवं मुख्य अतिथि के रूप में प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी जगदीश सिसोदिया सर, महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप से धीरज कुशवाह , जिला समन्वयक जन अभियान परिषद भीमसिंह डामोर , प्रो. डॉ प्रीति त्रिपाठी, सुरेश समीर , कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम प्रमुख आई एस तोमर , जिला समन्वयक यूनिसेफ जिमी निर्मल जी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ आर के त्रिपाठी व जगदीश मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम दिवस में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ हुई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके पश्चात जिला युवा अधिकारी महोदया ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताया जैसे की सामुदायिक विकास, स्वयंसेवा के मूल्यों, सेवा, सामाजिक प्रतिबद्धता और देशभक्ति के बारे में प्रतिभागी युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करना, मौलिक जीवन कौशल-पारस्परिक कौशल, सहानुभूति और नेतृत्व कौशल पर प्रशिक्षण प्रदान करना ताकि वे स्वयं की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त हों और सामुदायिक विकास और सामाजिक विकास गतिविधियों में नेतृत्व और योगदान दें,कैरियर योजना, लक्ष्य निर्धारण, आत्म-अनुशासन का अभ्यास एवं युवाओं को व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण प्रदान करना रहा ताकि वे अपने स्वयं के सर्वश्रेष्ठ संस्करण तक पहुंच सकें।जिला युवा अधिकारी के उद्बोधन के पश्चात प्रशिक्षक श्री धीरज कुशवाह एवं जन अभियान के जिला समन्वयक भीमसिंह डामोर द्वारा प्रशिक्षुओं के बीच 5 मिनट का आइस ब्रेकिंग सत्र आयोजित किया गया ताकि वे सार्वजनिक रूप में बोलने के डर को दूर कर सकें और सत्र में सक्रिय रूप से भाग ले सके, प्रतिभागियों से प्रशिक्षण को लेकर उनकी अपेक्षाएं भी पूछी गई तत्पश्चात स्वयंसेवा के मूल्यों, सेवा और नेतृत्व कौशल पर अपने बहुमूल्य विचार प्रतिभागियो के साथ साझा किया। प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी जी ने व्यक्तित्व विकास के विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी दी एवं डॉ प्रीति त्रिपाठी ने जीवन कौशल विषय पर अपने बहुमूल्य विचार साझा करे ।WhatsApp Image 2023 01 06 at 4.58.24 PM 1
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस सुरेश समीर द्वारा सामाजिक प्रतिबद्धता एवं देशभक्ति के बारे में प्रतिभागियों को बताया, डॉ आई एस तोमर ने करियर योजना व लक्ष्य निर्धारण को लेकर प्रतिभागियों से वार्तालाप की साथ ही उन्हें प्रेरित किया, डॉ आर के त्रिपाठी ने संचार कौशल को लेकर प्रतिभागियों से वार्तालाप की, उन्होंने बताया की कैसे एक अच्छा वक्त अच्छी तरह से नेतृत्व कर सकता है एवं समाज में एक अलग पहचान बना सकता है, यूनिसेफ से उपस्थित जिमी निर्मल जी ने प्रतिभागियों को 8 समूह में विभाजित कर कई सामूहिक गतिविधियां करवाई ताकि सभी नेतृत्व एवं सामुदायिक एकजुटता का महत्व समझ सके गतिविधि के पश्चात सभी समूह को मंच पर अपनी बात रखने का अवसर दिया गया जिससे सार्वजनिक स्थान पर बोलने का डर उनके मन से निकाल सके।
कार्यक्रम के तृतीय दिवस प्रशिक्षक जगदीश द्वारा डिजिटल साक्षरता के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया उन्होंने बताया की कैसे हम स्मार्टफोन और इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं साथ ही उन्होंने बताया की कैसे हम स्वयंसेवा के माध्यम से सामुदायिक विकास कर सकते हैं। तत्पश्चात प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर का भ्रमण कराया गया। जिसमे बताया गया की कृषि विज्ञान केंद्र में प्रमुख कार्यों में शामिल है गुणवत्ता वाले तकनीकी उत्पादों का उत्पादन एवं उन्हें किसानों के लिए उपलब्ध करवाना, चयनित कृषि नवाचारों की पहचान करना साथ ही चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ अभिसरण करना है।
प्रशिक्षण के समापन में विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक महोदय अगम जैन उपस्थित हुए उन्होंने युवाओं को समाजिक कार्यों में रुचि एवं हमारी सीखी हुई चीजों को दस लोगो तक पहुंचाने का संदेश दिया। एसपी सर श्री जैन द्वारा उपस्तिथि नवनिर्मित युवा मंडलों को खेल सामग्री प्रदान की गई साथ ही कुछ चुनिंदा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। समापन में जिला पंचायत से मनोज सोलंकी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को समापन की और ले जाते हुए प्रशिक्षुओं से उनका फीडबैक जानने के पश्चात जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रीति पंघाल एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ की तरफ से स्टेशनरी का वितरण किया गया एवं प्रशिक्षण में उपस्थित सभी 40 प्रशिक्षुओं के लिए तीन दिन आवास की एवं भोजन की व्यवस्था नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीपिका गवली ने किया ।
कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती रिमी यादव, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीपिका गवली, सीता भूरिया व भावना डामोर साथ ही राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजय, सुनील, अलकेश, कल्पेश, पारमसिंह एवं परसिंह उपस्थित रहे सभी का कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Share This Article
Leave a Comment