शासकीय तिलक महाविद्यालय में चल रहे मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के लिए साक्षात्कार का औचक निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 05 at 6.52.56 AM

 

जिला कटनी – कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत शासकीय तिलक महाविद्यालय में चल रहे मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के लिए साक्षात्कार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ एस.के.खरे, प्राधापक डॉ चित्रा प्रभात और सहायक प्राधापक डॉ आर.पी.सिंह और रिसर्च एसोशिएट सुदीप शहाने मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने कॉलेज परिसर में साक्षात्कार देने और परिजनों एवं मित्रों को साक्षात्कार दिलाने आये लोगों से भी संवाद किया। कलेक्टर ने साक्षात्कार देने पहुंचे प्रतिभागियों के वेटिंग रूम में पहुंचकर सभी को चयनित होने की अग्रिम शुभकामनांए दी।WhatsApp Image 2023 01 05 at 6.52.55 AM

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत जिले में कुल 295 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से पात्र 142 आवेदनो में से 90 लोगों के चयन हेतु साक्षात्कार जारी है। साक्षात्कार गुरूवार को भी होगा। प्रत्येक विकास खंड के लिए 15 मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र चयनित किये जायेगें।

युवाओं ने लिया सेल्फी

कलेक्टर श्री प्रसाद के तिलक महाविद्यालय पहुंचते ही यहां मौजूद युवाओं से कलेक्टर ने हांथ मिलाया आने का कारण पूछा और पढ़ाई की भी जानकारी ली। इस दौरान एक-एक कर सभी युवाओं ने कलेक्टर के साथ सेल्फी लेने की ख्वाहिश व्यक्त की । कलेक्टर ने भी प्रसन्नता पूर्वक सब के साथ सेल्फी करवाया और सबसे बात किया। बड़वारा से आये सुरेश प्रसाद कोरी, बरही के किशन लाल साकेश, उमरिया जिले के अतुल बसोर, सुमित कोरी और तिलक कॉलेज के छात्र अनिकेश कुशवाह ने भी श्री प्रसाद के साथ प्रसन्नता पूर्वक सेल्फी लिया।

Share This Article
Leave a Comment