कटनी। कोतवाली पुलिस को किर्केट का सट्टा खिलाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने आइपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते युवकों को पकड़ा..युवकों के द्वारा हैदराबाद और गुजरात के बीच खिलाया जा रहा था सट्टा..आईपीएल क्रिकेट मैच मैं 50 लाख की बुकिंग की गई थी..तीन युवकों को कुठला थाना क्षेत्र के साई अपार्टमेंट से पुलिस ने पकड़ा..आरोपी युवकों से 29 मोबाइल, टीवी, तीन लेपटॉप, कॉन्फ्रेंस सिस्टम की पेटी जब्त की गई ।
लाखो रुपयों का पकड़ा पुलिस ने आईपीएल सट्टा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
