लकड़बग्घा ने मचाया हड़कंप-आंचलिक खबरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 11

पन्ना क्षेत्र के अमानगंज क्षेत्र में जंगली जानवर लगडबग्घा द्वारा हड़कंप मचा रखा है। तथा अभी तक दो दर्जन से अधिक लोगो के पर हमला करके घायल कर चुका है। इसी कड़ी मे लकड़बग्घे द्वारा झब्बू विश्वकर्मा निवासी गुनौर के पर हमला किया गया। जिसमे झब्बू विश्वकर्मा बुरी तरह से घायल हो गया। जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। वन विभाग की टीम द्वारा लगडबग्घे को पकड़ने के लिए जाल फैलाया गया। लेकिन उक्त लकड़बग्घा वन विभाग की टीम को चकमा देकर भाग गया है। लकड़बग्घे की दहशत से लोगो का निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगो ने टाईगर रिजर्व तथा स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों से आदमखोर लकड़बग्घे को तत्काल पकड़ने की मांग की है। गुनौर नगर के वार्ड नंबर 7 में भी कल रात किया लकड़बग्घे ने अचानक हमला किया। करीब रात्रि 10:00 के लगभग नचनौरा के पाण्डेय परिवार के पर पीछे से हमला किया। जिससे पीड़ित के पीठ पर गंभीर नाखूनों से हमला होने के कारण तत्काल सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र गुनौर ले जाया गया। जहाँ से सतना रिफर कर दिया गया। ज्ञात है की पिछले कई हप्ते से उक्त जानवर द्वारा लोगों के पर हमला किया जा रहा है।
वन अपराध में संलग्न वाहन जब्त
उप वनमंडलाधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी विश्रामगंज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र विश्रामगंज में अपराध क्रमांक 724/25 के तहत 30.01.22 को अवैध सागौना परिवहन करते हुए मोटर साईकिल सुजुकी मैक्स 100 जप्त की गई। जिसका चेचिस नम्बर 1810एफ131069 है। इसी प्रकार वन अपराध क्रमांक 158/25 में आठ तीन दो हजार बाइस में मोटर साईकिल कावासाकी कैलीवर पंजीयन क्रमांक एपपी20 केई-4633 एवं हीरो होण्डा स्पलेंडर बिना पंजीयन जिसका चेचिस जप्त कर ली गई है

 

Share This Article
Leave a Comment