सिंगरौली से बड़ी खबर पुलिस के जज्बे को सलाम वक्त पडने पर पुलिस बरंगवा ने ग्रामवासी के बीच खेतो मे पहुँच कर कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रती आवस्यक दुरी एक मीटर बनवाए
… जिले की पुलिस
आखिर क्या कर दिया पुलिस ने
तो हर कोई सुनकर हैरान है
आइए बताते हैं इस कोरोना वायरस के संकट के समय जहां पूरा विश्व जूझ रहा है वहीं जिले के सरकारी विभाग के सभी जिम्मेदार जाबांज अफसर , कर्मचारी भी अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए अपने ड्यूटी , हमदर्दी , मानवता को साथ लेकर ऐसा कुछ कर रहे हैं कि हर कोई तारीफ करने से पीछे नहीं रहता ।
जिले के कलेक्टर kvs चौधरी , जिला पंचायत सीईओ , नगर निगम , स्वास्थ्य टीम , sdm , तहसीलदार समेत पूरा रेवन्यू विभाग सहित सरकारी विभाग के बड़े से लेकर छोटे कर्मचारी भी जनता के सेवा में डटे हुए नजर आ रहे हैं ।
अब हम बात करते हैं जिले की पुलिस कप्तान टी के विद्यार्थी की जो अपने पूरी टीम के साथ जिले के चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं तो sp के साथ ही asp प्रदीप शेंडे भी लगातार जुटे हैं , कहा जाय तो जिले के सभी sdop , csp , ti के साथ पुलिस टीम बहुत ही तरीके से लोगो को खरतनाक कोरोना के संक्रमण के बचाव के प्रयास के लिए जुटे हैं तो वहीं कई इलाकों में फंसे गरीब , मजदूर , बेसहारा लोगो के लिए सहारा पुलिस बन रही है ।
कभी भूखे लोगो को खाना खिलाना तो कहीं उनको सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रही है । जो काबिले तारीफ है ।
आज जब खेतों तक पहुंच गई बरगवां पुलिस
खेतों में किसानों की लहलहाती फसल मौसम का बिगड़ा मिज़ाज
तब किसान के दिल पर क्या गुजरती आप कल्पना नहीं कर सकते ,उसके बाद जनता कर्फ्यू
तब किसानों की पीड़ा को तत्काल बरगवां ti मनीष त्रिपाठी ने sp टीके विद्यार्थी को बताया , तत्काल sp ने हमदर्दी मानवता के साथ शोशल डिस्टेंसन का पालन करते हुए इजाज़त दे दी फिर क्या था पुलिस ने 3 से 4 मीटर की दूरी बनवाकर फसल कटवा दी , लोग इसे भले ही जल्दी भूल जाएं लेकिन वो किसान जिनकी फसल खराब हो जाती वो तो जल्दी भूल नहीं सकते ।
जिले के सभी जाबांज टीम के जज्बे को सलाम
आइए हम सभी मिलकर देश से इस महामारी को मिटाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें ,घरों में रहकर महफूज रहें , सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन करें ।
साथ ही हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले सभी सरकारी , गैर सरकारी टीम की हौसला अफजाई करें ।