आधी रोटी खाएंगे इंटक नही जाएंगे-आंचलिक ख़बरें-विनोद गुप्ता

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 25 at 8.16.45 AM

हजीरा पर 70 साल पुरानी सब्जी मंडी को भाजपा सरकार के इशारे पर तोड़कर करीब 1000 परिवारों से रोजगार छीनकर उन्हें बेरोजगार करने के विरोध में आज आंदोलन के 10 वे दिन श्री #सुनीलशर्मा जी के नेतृत्व में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री #देवेंद्रशर्मा जी सहित कांग्रेस जनसेवक व आम लोगो ने हजीरा सब्जी मंडी पर प्रतीकात्मक रूप से #सब्जी #बेचकर #विरोध #दर्ज कराया।इस अवसर पर सेवादल के अध्यक्ष हरेंद्र गुर्जर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रुचि राय कार्यकारी अध्यक्ष वीणा भारद्वाज ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र भदौरिया नवीन भदकरिया पार्षद राजू भदौरिया सहित सेकड़ो कांग्रेस जन औऱ सेकड़ो दुकानदार भाई उपस्थित रहे ।WhatsApp Image 2022 01 25 at 8.16.46 AM

Share This Article
Leave a Comment