झुंझुनू-डॉ कुंदन मील बने जिलाध्यक्ष-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 16 at 6.33.17 PM

झुंझुनू।सोमवार को जिला मुख्यालय पर एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया की झुंझुनू शाखा की मीटिंग आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एसएन शर्मा ने की।एपीआई के जिला प्रवक्ता डॉ कैलाश राहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग में सर्वसम्मति से डॉ कुंदन मील को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही डॉ प्रकाश शर्मा को महासचिव,डॉ रजनीश माथुर को कोषाध्यक्ष, डॉ कैलाश राहड़ को प्रवक्ता मनोनीत किया गया।इस अवसर पर फिजिशियंस से संबंधित मुद्दों पर शहर के फिजिशियन डॉक्टरों ने अनेक विषयों पर चर्चा की गई वहीं अगले वर्ष होने वाले एपीआई की राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय कांफ्रेंस में भाग लेने वह फेलोशिप के लिए मंथन किया गया। जिला मुख्यालय पर हुई बैठक में डॉ नरेंद्र शाह,डॉ आरके सुमन, डॉ शुभकरण सिंह,डॉ अनिल महलावत,डॉ जगदेव सिंह,डॉ राजेंद्र पारीक,डॉ एनसी जैन सहित अन्य डॉक्टर्स भी उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष बनने पर डॉ कुंदन सिंह मील को सभी ने बधाई दी व आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इनके कुशल नेतृत्व में एपीआई नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Share This Article
Leave a Comment