डीएम एसपी ने पढ़ाया सौहार्द का पाठ
चित्रकूट में फिर मुस्लिम समुदाय ने पेश की एकता की मिशाल
नमाज़ियों ने नमाज अदा कर मांगी अमन चैन शांति की दुआ
– कहीं विवाद है तो कहीं विश्वास है लेकिन धर्मनगरी में सौहार्द है। एनआरसी और सीएए को लेकर देश के कई अलग अलग कोने में अफरातफरी मची हुई है जिसको लेकर शासन प्रशासन कई अलग अलग तरक़ीबो से मुस्लिम समुदाय को संतुलित करने का प्रयास कर रहा है जिस क्रम में आज जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ में चित्रकूट डीएम शेषमणि पांडेय और एसपी अंकित मित्तल ने नमाज़ियों के बीच जाकर पर्चे बाटें और नमाज़ियों के साथ संवाद किया जिसमे कई मुस्लिम साथियों के सवालों से वहम दूर किया। इस बीच प्रशासन ने नन्हे नमाज़ियों में टॉफियां बाटते हुए सभी से अमन चैन क़ायम रखने की गुज़ारिश की। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हुए बिल में भारत का कोई भी नागरिक आहत नहीं हो रहा है और किसी को घबराने की ज़रुरत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल नागरिकता देने के लिए बना है नागरिकता छीनने के लिए नहीं बना है। हमारी पुश्ते यहीं रहती थी और आगे की पुश्ते भी इसी वतन पर रहेंगी और ये वतन परस्ती हमेशा बरक़रार रहेगी। वहीँ एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि इस बिल को लेकर नमाज़ियों का वहम दूर किया गया और जो बिल की सच्चाई है इससे सभी को वाकिफ करवाया गया, उन्होंने कहा कि चित्रकूट हमेशा से अमनो शान्ति के लिए जगज़ाहिर है जहाँ किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है और हम मुख्यालय से लेकर थानों स्तर तक जाकर मुस्लिम समुदाय में फैली अफवाहों को निकालकर सच से वाकिफ करवाने का काम कर रहे हैं जिससे सौहार्द की नगरी धर्मनगरी की शाख में कोई आंच न आये।