झुंझुनू।सोमवार को महावीर इंटरनेशनल द्वारा असाध्य रोग से पीड़ित परिवार के पांचों सदस्यों को लिए स्वेटर,कंबल,रजाई,गद्दे,शॉल व घरेलू सामान महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों द्वारा दिया गया।इस परिवार की खादय सामग्री डॉ उमेद सिंह शेखावत द्वारा पिछले छह महीने से लगातार प्रति माह का सहयोग किया जा रहा है।महावीर इंटरनेशनल द्वारा इस कार्य में वीर डॉ एसएन शुक्ला,डॉ नीरू खींचा,डॉ उमेद सिंह शेखावत,वीर पी एल शर्मा,डॉ एन एस नरूका,वीर श्यामसुंदर जालान,वीर महेश कुमार मुंड,वीर नितिन अग्रवाल,वीर नगरमल जांगिड़,वीर रमेशचंद्र शर्मा,वीर राम गोपाल शर्मा,वीरा शकुंतला पुरोहित,वीरा बल्लभ कंवर एवं जोन सचिव पुष्कर दत्त जांगिड़ आदि उपस्थित थे।