लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही
महेश्वर.. खरगोन जिले के महेश्वर में नायब नाजिर बलिराम सोलंकी को 5000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा आरोपी द्वारा फरियादी दिनेश पाटीदार द्वारा कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया था निलंबन से बहाली के उपरांत एसडीएम मंडलेश्वर द्वारा उनकी विभागीय जांच करने हेतु तहसीलदार महेश्वर को विभागीय जांच करने के लिए आदेशित किया गया था जांच कर एक माह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था इस जांच का प्रतिवेदन जल्दी प्रस्तुत करने के एवज में तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब नाजिर बलिराम सोलंकी द्वारा तहसीलदार के नाम से10000 की मांग की जा रही थी पूर्व में 5000 प्राप्त कर लिए थे।