https://youtu.be/-UM4ysYNukE
झारखण्ड में कांग्रेस को मिली जीत, समर्थको ने बाटी मिठाई-आँचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार
– छपरा नगरपालिका चौक स्थित आज कांग्रेस नेताओं ने झारखण्ड में मिली जीत को लेकर पटाखे फोड़ और एक दूसरे को मिठाईया खिला कर अपनी खुशी जाहिर किया। वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बताया कि झारखण्ड की जीत मोदी की हार है और सोनिया गांधी की जीत है जब से कांग्रेस की बाग डोर सोनिया गांधी के हाथों में आया है कांग्रेस और भी मजबूत हुआ है। जनता वादे खिलाफ करने वाली मोदी सरकार के खिलाफ में झारखण्ड की जनता भाजपा नहो बल्कि पुरानी कांग्रेस की सरकार पर विश्वास किया और झारखण्ड का विकास कोई कर सकता है तो वो है कांग्रेस। आगे बिहार में भी सोनिया गांधी के नेतृत्व में चुनाव कराया जायेगा और बिहार में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।।
