रानापुर कॉलेज और बालक छात्रावास के पास से केशर मशीन हटाने के संबंध में, एनएसयूआई द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष झाबुआ विनय भाबर ने बताया.
रानापुर कॉलेज के पास गिट्टी खदान स्थापित है, जहा आए दिन गिट्टी निकालने के लिए गिट्टी खदान में ब्लास्ट किए जाते है, जिससे गिट्टी खदान के आस पास का पूरा इलाका थर्रा जाता है, गिट्टी खदान से बड़े बड़े पत्थर दूर दूर गिरते है, कई बार रोड पर निकालने वाले राहगीर को लगे है, अभी कुछ समय पहले रानापुर कॉलेज का निर्माण हुआ है, जहा पर सैकड़ों छात्र छात्राएं पढ़ने आते है, और कॉलेज के पास ही स्कूल का हॉस्टल भी है, जहां सैकड़ों छात्र रहते है, और अपनी पढ़ाई करते है, पर कुछ दिन से गिट्टी मालिक गिट्टी ज्यादा निकालने के लालच में रोज गिट्टी खदान में ब्लास्ट कर रहे है, रात दिन जिसे कॉलेज और हॉस्टल की दीवारों में दरार आ गई है. कभी भी कॉलेज और हॉस्टल की दीवार गिर सकती है और बड़ी घटना हो सकती है एनएसयूआई ने तहसिलदार को ज्ञापन देकर, निवेदन किया है, की कॉलेज और हॉस्टल के पास में जो गिट्टी खदान स्थापित है, उससे अतिशीघ्र बन्द किया जाए, जिससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र बिना भय के अपनी पढ़ाई जारी रख सके, और ब्लस्ट के कारण कोई दूर घटना है क्यों कि ब्लास्ट करने के कारण, कॉलेज की दीवारों में दरार हो रही है, और कॉलेज में सैकड़ों छात्र अध्यन करने आते हैं, कोई भी बडी घटना हो सकती है, इसलिए गिट्टी खदान बन्द की जाए, अगर प्रशासन छात्र हित में फैसला नहीं लेता है तो, एनएसयूआई पूरे जिले में चका जाम करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।