दतिया जिला के भाडेर तहसील मे लगने बाली पचयात अस्टौट मे जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार।मध्यप्रदेश शासन को लगा रहे हैं जमकर चुना, पंचायत भवन की बाउंड्री में पुराना मटेरियल लगा रहे हैं,जो नल जल योजना का काम हुआ था और जो मटेरियल निकला उसी को लगा रहे हे, जो गाव के रास्ते मे खंडे बिछे हुए थे उनको उखाड़ लिया गया, नल जल योजना की खुदाई हुई तो बह खाडे उखाड़ दिये ,और पंचायत सचिव द्रारा उनको पंचायत भवन की बाउंड्री में लगा दिए गए ।जब शासन ने 185000 रुपए मंजूर किए हैं तो नया मटेरियल क्यों नहीं लगाया जा रहा है, पुराना मटेरियल क्यो लगाया जा रहा है सिर्फ कागजों में ही नया मटेरियल लगाया जाता है जब सामने देखा जाता है तो पुराना मटेरियल ही दिखाई देता है,दतिया कलेक्टर साहब को तत्काल मटेरियल की जांच करवाना चाहिए और एक भ्रष्ट निकम्मे अधिकारियों पर कार्रवाई करना चाहिए, ऐसे भ्रष्ट अधिकारी अपनी जेब भरने में लगे हुए, इस पंचायत में जिधर देखो भ्रष्टाचार कै ही आलम देखने को मिल रहे है, देखने वाली बात होगी दतिया कलेक्टर क्या कार्रवाई करते हैं खबर चलने के बाद की ऐसे ही शासन को चुना लगवाते रहेंगे सचिव द्वारा।