कटनी जिला – थाना ढीमरखेड़ा में बीती रात को घर लौट रहे साले बहनोई की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। घटना ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर और झिंना पिपरिया के बीच बांध मोड़ के आगे की है। बुधवार को ढीमरखेड़ा पुलिस ने उमरियापान अस्पताल में दोनों लाशों के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि चालक का पता नहीं चल पाया है।
थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने बताया कि थाना क्षेत्र के पोंड़ी कला बी निवासी विपिन पिता गोपाल प्रसाद यादव (19) और मझगवां थाना क्षेत्र के लमतरा निवासी रावेंद्र पिता शिवप्रसाद यादव (20) दोनों साले बहनोई मंगलवार शाम को झिंना पिपरिया एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बीती मंगलवार की देररात साले बहनोई दोनों वापस पोंडी कला बी लौट रहे थे। ढीमरखेड़ा से खमतरा की तरफ से जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 1630 के चालक ने सामने से टक्कर मार दी।घटना में साले बहनोई दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुचीं ढीमरखेड़ा पुलिस ने दोनों को उमरियापान अस्पताल लाया गया। बुधवार को दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों के हवाले किया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।कार्रवाई के दौरान एसआई एसपी चतुर्वेदी, कार्यवाहक एएसआई संतोष विश्वकर्मा,आरक्षक मंजय यादव,जगन्नाथ सिंह, पंकज सिंह,अजय सिंह धुर्वे सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।