देशभर में लाउडस्पीकर पर हो रही अजान के विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने बरेली दौरे पर कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर यूपी में कोई विवाद नहीं होगा, क्योंकि यहां कानून व्यवस्था सख्त रहेगी. इसे साथ केशव प्रसार मौर्य ने मुसलमानों के समाजवादी पार्टी के विरोध पर कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस से अब सभी दूरी बना रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि मुसलमान भाजपा के साथ आ रहे हैं.
इस दौरान डा. भीमराव आंबेडकर के साथ महावीर जयंती और वैसाखी की शुभकामनाएं देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार बाबासाहब के सपनों को साकार कर रही है. भारत में छुआछूत खत्म हुई है, तो महिला सशक्तिकरण हुआ है.
बरेली के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत के सवाल पर कहा कि हम लोग अखंड भारत के संकल्प के साथ सदैव जुड़े हुए हैं. अगर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कुछ कहा है तो पूरी बात पढ़िएगा. उसके संबंध में मेरा बयान लेकर मुझे कंट्रोवर्सी में मत डाल दीजिएगा.
यही नहीं, मंहगाई पर डिप्टी सीएम ने अपनी बेबाक राय रखी है. उन्होंने कहा कि महंगाई एक चुनौती है, उस चुनौती से कैसे निपटा जाए उसके लिए सरकार बड़े बड़े कदम उठा रही है. महंगाई जब इतनी ज्यादा है तो ऐसे में निशुल्क राशन देने का कार्य देश में भी हो रहा है और प्रदेश में भी. जनता को उससे राहत मिली है. वहीं, रूस और यूक्रेन के युद्ध के साथ कोरोना महामारी के कारण भी प्रभाव पड़ा है, लेकिन देशवासियों को भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हुए जो भी अच्छे से अच्छा हो सकता है वो होगा