तीन चरणों में होंगे त्रि-स्तरीय चुनाव
विदिशा / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि- स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 का कार्यक्रम जारी होने के उपरांत रविवार को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को आमंत्रित कर निर्वाचन प्रक्रिया के लिए तिथि वार संपादित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी
कलेक्टर भार्गव ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम को रेखांकित करते हुए बताया कि विदिशा जिले के विकासखंडों हेतु जानकारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 3 चरणों में मतदान प्रक्रिया संपादिक होगी
प्रथम चरण के तहत विदिशा जिले के बांसौदा एवं विदिशा विकासखंड में, द्वितीय चरण अंतर्गत कुरवाई एवं ग्यारसपुर में तथा तृतीय चरण अंतर्गत सिरोंज ,नटेरन एवं लटेरी विकासखंड में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की प्रक्रिया संपादित की जाएगी कलेक्टर भार्गव ने बताया कि नामनिर्देशन प्राप्ति हेतु जनपदों की पंचायतों को क्लस्टर में विभक्त किया गया है अभ्यार्थी नाम निर्देशन पत्र के साथ कौन कौन से दस्तावेज संलग्न करेंगे की भी जानकारी उनके द्वारा दी गई है जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी उनके द्वारा दी गई कलेक्टर भार्गव ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के संबंध में भी जानकारी दी इसके अलावा मीडिया कर्मियों की निर्वाचन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान भी उनके द्वारा किया गया पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया निर्वघ्न रुप से संपन्न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं उन्होंने संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले बल के संबंध में भी जानकारी दी उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त पुलिस बल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है
किसी भी मतदाता को कोई भी भयभीत नहीं कर सकता है यदि कहीं ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने सघन जांच-पड़ताल के संबंध में भी जानकारी दी
नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में संपन्न हुई पत्रकार वार्ता में सम्मानीय मीडिया बंधुओं के अलावा अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग मौजूद रहीं