एसएसपी बदायूॅं द्वारा थाना मुजरिया का औचक निरीक्षण-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 01 at 4.16.23 PM

 

मुजरिया / बदायूॅं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा० ओ०पी० सिंह बदायूँ द्वारा आज दिनांक 01-12-2021 को थाना मुजरिया का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राम अवतार थाना पर मैजूद मिले। दिवासधिकारी उ०नि० जोगेन्द्र सिंह, सीसीटीएनएस कार्यालय पर सीसी रविन्द्र कुमार थाना कार्यालेख एचएम महेश कुमार, महिला हेल्प डेस्क पर म०का० अंकिता शर्मा व पहरे पर का० विक्रम सिंह मौजूद रहे। सर्वप्रथम महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालग्रह, बैरक तथा भोजनालय आदि का मुआयना किया गया। महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर/मिशन शक्ति/समाधान/तहसील दिवस,जनशिकायती अभिलेख आदि को चैक कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। म०का० को बीट आवंटन से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश दिए गए। एसएसपी द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जॉचा परखा गया, जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो०नं० एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गई कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित के संबंध में जानकारी दी गई। इसी प्रकार कम्प्यूटर में भी उल्लेख किया जाए अन्य जानकारी हेतु हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों निर्देशित किया गया । सीसीटीएनएस कार्यालय पर मौजूद कम्प्यूटर आपरेटर को आनलाइऩ शिकायते सम्बन्धी प्रार्थना पत्र का निस्तारण तथा थाने पर समस्त अधि0/कर्म0गण के सीसीटीएनस के प्रशिक्षण देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा थाने पर उपस्थित फोर्स को बाजार, सर्राफा दुकान, चोराहों, गली व नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने, क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, पुलिस की सक्रियता बनाये रखने तथा नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

Share This Article
Leave a Comment