जबेरा। प्रत्येक माह के मंगलवार को जनपद सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें से दो मंगलवार को जबेरा विधायक द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों की समस्याओं को सुना जाता है। आज जन सुनवाई के दौरान जबेरा विधायक ने आवेदकों के आवेदन पत्र पर तुरंत सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया। इसी के साथ उपस्थित विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान विधायक का कहना था कि जबेरा जनपद में तेंदूखेड़ा की अपेक्षा आवेदकों की संख्या कम है, जिससे यह समझ में आ रहा है कि यहां पर समस्या नहीं है या फिर लोगों तक जनसुनवाई कार्यक्रम की खबर नहीं पहुंच रही है। विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक ग्रामों में मुनादी कर जनसुनवाई कार्यक्रम की जानकारी दें, जिससे लोगों की समस्याओं का तुरंत निराकरण हो सके। आज जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष रुपेश सेन, जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल, तहसीलदार नीलू बागरी, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी रिंकल घनघोरिया, एसडीओ शिवाजी, उपयंत्री एन के अहिरवार, आर के वर्मा, पशु चिकित्सक डॉ सोमिल राय, डेरिक ब्राउन, आशुतोष तिवारी, विकास मिश्रा, पदम सिंह, किशोरी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।