जिला कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने कहा कि जिले में पूरे हषोल्लास और गरिमामय स्वरूम मे गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। इसके लिए हर स्तर पर सभी जरूरी तैयारियां व इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। कलेकक्टर श्री प्रसाद ने यह निर्देश आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित गणतंत्र दिवस की तैयारी की बैठक के दौरान दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने गणतंत्र दिवस के अवसर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु समिति का गठन कर निर्णायक मंडल नियुक्ति करें तथा आयोजित कार्यक्रमों में कॉलेज के छात्रों की सहभागिता भी सुनिश्चित करें। उत्कृष्ट कार्य करनें वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करनें हेतु एक प्रारूप तैयार कर प्रशस्ति पत्र दिये जानें के कारण का उल्लेख करें यह भी उल्लेख करें कि विगत वर्ष किसे प्रशस्ति पत्र दिया गया था। तहसील के कर्मचारियों का नाम भी प्रशस्ति पत्र में जोडा जावे उक्त बात कलेक्टर श्री अवि प्रसाद नें सोमवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित की जाने वाली झाकियों में विद्युत विभाग की ओर से उर्जा संरक्षण, आबकारी विभाग की ओर से नशामुक्ति पर आधारित, सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, यातायात विभाग एवं उद्योग विभाग की ओर से भी जागरूकता का संदेश प्रसारित करती झाकियों का आयोजन किया जावे।
बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते ने गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल एवं आयोजन के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गई। संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते ने बताया कि गणतंत्र दिवस का आयोजन पुलिस लाईन में किया जाता है। जिसमें स्थल की साफ, सफाई, घ्वजारोहण, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल श्रीफल वितरण, मान्नीय मुख्यमंत्री जी का भाषण की प्रति, प्रशस्त्रि पत्र, प्रमाण पत्र, नगर गौरव सम्मान, बेरीकेटिंग व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, परेड, झांकियां, गब्बारे, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की विभिन्न विभागों के माध्यम से की जानें वाली व्यवस्थाओं के संबंध मंे विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा विभागीय अधिकारियों को अपनें विभाग से संबंधित व्यवस्थाओं की आवश्यक तैयारियों को निर्धारित समय पर पूर्ण कराने के निर्देश प्रदान किए गए।